Saturday, August 17, 2013

साहब ....... ! रिपोर्ट लिखानी है



हेलो...... !  
ये सोचते हुए फ़ोन कान से लगा लेता है कि नाम देखे बगैर फ़ोन उठा लो तो "हेलो" कहना ही रह जाता है 

नमस्कार सर ! शंखवार निवेदन कर रहा हूँ सर ..!
दूसरी ओर से ऐसी आवाज आने पर वह सहज हो जाता है. 

अरे टी.आई.साहब, "महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता" वाली कार्यशाला से कब लौट आये. कार्यशाला के "सब्जेक्ट" को जानबूझकर चबाकर बोलते हैं.  
अबकी तीसरी बार थी न सर, इसलिए दो बजे ही लौट आया था.... बिना लंच पेकेट लिए. फिर थाने से बार-बार फोन आ रहा था, एक 376 की रिपोर्ट आई है, इसलिए सीधे थाने ही आ गया था.  
अरे किसकी रिपोर्ट है ?  क्या हुआ ? ..... चेहरे से सहजता जाने लगी.
बडकुवाँ गाँव की है सर, एक महिला आई है अपने पति के साथ. सर आसपास लोकेशन हो तो थोड़ा आप भी आ जाइए न थाना तक.... ठीक रहेगा.
कैसे, कुछ सीरियस है क्या ?
नहीं सर, लेकिन मामला थोड़ा देखना पड़ेगा.
ओके ..... मैं पहुँचता हूँ.

[विशेष - थाने पर टिपिकल बॉलीवुड मूवी जैसा कोई माहौल नहीं है.]
हाँ बताओ !  - टी.आई. ने पति से पूछा 
ये मेरी पत्नी है इसके साथ गलत काम हुआ है.
कब ? टी आई की निगाहें अब उस महिला की तरफ थी. 
साहब, कल मैं तो घर पर था नहीं.......
तो फिर ....पति को बीच में रोकते हुए टी.आई. ने झुंझलाकर कहा - तुम बताओ बाई ???
लम्बी चुप्पी.............!
घबराओ नहीं ...बताओ ! पति ने भरोसा देने के अंदाज से जोर दिया 
हाँ साहब...! "कल दोपहर बाद जब हम जेवन कर अकेले घर में थे, तभी हमारे जेठजी आये और हमारे साथ जबरदस्ती गलत काम किया." महिला निगाहें फ़र्श पर गड़ाये बुदबुदाने लगी. 
टीआई, डी.एस.पी. और डे ऑफिसर तीनों की निगाह एक साथ मिली, चमकी, फिर पूछताछ शुरू .... 

कल क्यों नहीं रिपोर्ट किया ? 
साहब ये छतरपुर गए थे, रात में आये फिर हमने सबकुछ इनको बताया. रात गहरा गयी थी सो आज रिपोर्ट करने आये 
जेठ कहाँ रहता है ??
वहीँ पड़ोस में साहब - पति ने जवाब दिया 
और सास ससुर ...?
वो जेठ के साथ रहते हैं.
पहले कभी इस तरह की कोई निगाह या हरकत की थी उसने ?
समझ में नहीं आया साहब.... क्या पूछे ?
अरे, मतलब ये कि पहले कोई झगड़ा, विवाद तो नहीं हुआ था उससे ?
ना साहब !   
भाईयों में बंटवारा कब हुआ, शादी कब हुई, कितने बच्चे हैं, बंटवारे में जमीन-जायदाद का कुछ विवाद है क्या, चुनाव में कौन जीता, तुमने किसको वोट दिया था, गाँव में पार्टीबाजी है ?  उसमें तुम किस तरफ हो....?
सवाल कभी पीड़ित महिला तो अधिकांशतया पति समरथ सिंह से पूछा जाने लगा. 

अरे समरथ सिंह तुम्हारे जमीन का मामला तो कोर्ट में चल रहा है न !
जी साहब ! वो तो गजब दिन हो गए. समरथ सिंह खिसककर पत्नी के ओट में होने की कोशिश करता है.
कल तुम्हारे गाँव के फग्गन ठाकुर के यहाँ कोई कार्यक्रम था, सुना है बड़ी दूर दूर से जात-समाज के लोग आये थे जी हुजूर ! 
तेरी ससुराल कहाँ है, मतलब तेरी पत्नी कौन गाँव से आई है ?
कुदारी कलाँ, थाना महराजपुर के शम्भू सिंह की लड़की है.. साहब

इस बीच टी.आई. थाने के दीवान और एम्.एल.सी. कराने के लिए तैनात कांस्टेबल को बुलाकर कान में कुछ कहता है और इसके थोड़ी देर बाद कुदारी कलाँ गाँव  का रहने वाला कांस्टेबल विजय सिंह धीरे से पूछताछ का मुआयना कर रहे डी.एस.पी. को सेल्यूट कर निवेदन करता है - सर, शम्भू सिंह एक रिश्तेदारी में कल से बडकुवाँ गाँव आया हुआ है. कोटवार को ताक़ीद कर दिया है, उसको लेकर थोड़ी देर में वह थाने पहुँच जाएगा.  

करीब एक घंटे बाद ....
अब टी.आई. के कक्ष में हो रही पूछताछ में एक व्यक्ति और बढ़ गया, वह था ... शम्भू सिंह 
पूछताछ महिला से शुरू होती है और वह पीड़ित महिला पहले वाली ही बात को .............ठिठक-ठिठक कर दोहरा की कोशिश करती है...... "साहब.......... बुरा काम किया" 
यह सुनकर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति अवाक हुआ, वह था शम्भू सिंह. बाक़ी तो पहले ही सुन चुके थे.
वह तुरंत बोल पड़ा - क्या बोल रही हो ? मैं कल से फग्गन के घर हूँ. समरथ तुमने कुछ बताया ही नहीं और शामलाती [पीड़ित का जेठ] तो कल दोपहर से शाम तक वहीँ कार्यक्रम में मौजूद था. तभी तो समझ ही न आये कि पुलिस आखिर मुझे क्यों बुला रही भला. अब घरबार की इज्जत को इस तरह थाना-कचहरी तक लाओगे तो क्या रह जाएगा. एक सुर में बोलते हुए शम्भू पीड़ित महिला की तरफ घुम गया - "अगर ये सच है तो बोल बेटी ! बड़ी बात है ....!
 फिर एकटक अपनी बेटी को देखता दीवार से घिसटकर जमीन पर बैठ गया शम्भू सिंह.


टी आई के कमरे में कुछ देर लम्बी चुप्पी.....................पसरी रही   !
एक तरफ पुलिस वाले निगाहों से इशारे कर रहे थे, तो दूसरी तरफ आँखे चुराने का खेल सा हो रहा था. जो थोड़ी देर में आंसुओं से डबडबाने लगी.
"बाबूजी.......... तुम्हारे सामने झूठ न कह सकेंगे" - वह बिना आँसू पोछे बोलने लगी 
तुम्हारी सों ... इन्होने कहा हमसे, जो जमीन बचानी है तो केस में समझौता करानी जरुरी है... तो उसके लिए एक मुकदमा हमारी तरफ से दरज करानी होगी.... इसी खातिर हमसे ये रिपोर्ट कराने लाये हैं. हमने मना किया था, नहीं माने.

अब उसकी निगाह पिता से पुलिस की तरफ हुई.. 
साहब.....! रिपोर्ट लिखानी है, हाँ लिखानी है हमें, पर हमारे पति के खिलाफ. वैसे तो हम थाने कभी न आते, पर ये ले आये हैं तो लिखिए..... कितना जुर्म करते हैं ये हम पर, हमारे बच्चों पर, सब बरबाद कर दिया पी-पीकर, न कमाना न कोई उदम करना, न जमीन रही न इज्जत, अब ये धत करम ही रह गया था सो ...... लिखानी है रिपोर्ट.
पति सरककर दरवाजे से बाहर खड़ा हो जाता है और बेटी पिता के गले लगकर रो रही है.

No comments: